नर्मदा गौ-कुंभ में देशभर से साधु-संत, माँ नर्मदा के भव्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने यहां आ रहे हैं

 कलेक्टर श्री भरत यादव ने ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किये जा रहे नर्मदा गौ-कुंभ के सफल आयोजन में शहर के सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।
   आज गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में श्री यादव ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों को बताया कि भव्य स्वरूप में आयोजित किये जा रहे नर्मदा गौ-कुंभ में देशभर से साधु-संत, माँ नर्मदा के भव्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा गौ-कुंभ की सफलता तभी संभव है जब शासन के साथ-साथ आम नागरिकों एवं संगठनों की भी इस आयोजन में भागीदारी हो।  श्री यादव ने कहा कि इस बार के नर्मदा गौ-कुंभ की सफलता भविष्य में और वृहद स्वरूप में इसका आयोजन सुनिश्चित करेगी। इससे संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाले इस शहर की देश-विदेश में ख्याति भी बढ़ेगी।
    कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जो सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक अथवा व्यावसायिक या स्वयंसेवी संगठन जिस स्तर पर और जिस प्रकार का भी सहयोग देना चाहते हैं वे इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करा सकते हैं।  श्री यादव ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी कोई भी नागरिक अथवा समाजसेवी अपना सहयोग देने के लिए प्रशासन से संपर्क कर सकता है।