नर्मदा गौ कुंभ संत समागम के शुभारंभ


    बहुप्रतीक्षित नर्मदा गौ कुंभ संत समागम के शुभारंभ की शुभ घड़ी अंतत: आ गयी। सोमवार को विराट पेशवाई के आयोजन से कुंभ का प्रारंभ होगा। गीताधाम आश्रम(ग्वारीघाट) के सामने विशाल कुंभ परिसर में अगले नौ दिनों तक संस्कारधानी में लोककल्याण के लिये धार्मिक आयोजन होंगे और संतजन श्रद्धालुओं को अपनी वाणी से कृतार्थ करेंगे। कुंभ के दौरान जनप्रतिनिधिगण एवं विशिष्ट क्षेत्रों की विभूतियां भी पवित्र क्षेत्र में आकर जनकल्याण के महाआयोजन में शामिल होकर स्वयं को धन्य करेंगे। मप्र सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत की अगुवाई में नगर निगम, जिला प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कुंभ की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।आयोजन के संरक्षक डॉ.स्वामी श्यामदेवाचार्य हैं एवं संयोजन की जिम्मेदारी डॉ.स्वामी नरसिंहदास महाराज संभाल रहे हैं। मुख्य यजमान की भूमिका गौरव भनोत निभायेंगे।