नियुक्त पदाधिकारियों का होगा प्रशिक्षण
नियुक्त पदाधिकारियों का होगा प्रशिक्षण

    नियुक्त किये गये इन समस्त पदाधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण 27 एवं 28 फरवरी को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित किया गया है। जिसमें उन्हें प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी भोपाल के नोडल अधिकारी एवं जिले में नियुक्त दो मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देगें।


कार्य का विरोध, लापरवाही पर है सजा का प्रावधान


  •     जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 11 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार कोई भी जनगणना अधिकारी अथवा ऐसा व्यक्ति जो जनगणना का कार्य करने में सहायता करने हेतु विधिवत अपेक्षित हो एवं जो वर्णित अधिनियम के अंतर्गत अथवा इसके अंतर्गत निर्दिष्ट नियम के अंतर्गत आवंटित कार्य निर्वहन करने हेतु मना करता हो, अथवा कोई भी व्यक्ति जो ऐसे कार्य निर्वहन में अन्य व्यक्ति को बाधा उत्पन्न करता हो अथवा रोकता हो, को रूपये एक हजार तक का दण्ड एवं दोष सिद्ध होने पर तीन वर्षो तक का कारावास से दण्डित किया जा सकता है।

  •     जनगणना में सौंपे गये दायित्व अधिकारियों का स्थानांतरण पद परिवर्तन अथवा अन्य कोई कारणों से उसकी सेवाएं वापस ली जाना आवश्यक हो तो जनगणना कार्य निर्देशालय भोपाल की पूर्व अनुमति के बगैर नहीं ली जा सकती है।

  •     नियुक्त किये गये जनगणना अधिकारी वर्ष 2021 की कार्यवाही पूर्ण होने तक व्यय नियत पद पर पदाभित रहेगे