पंचायती धर्मशाला पहुंचकर नेत्र ऑपरेशन के मरीजों को 5 प्रकार की सब्जियों के बीज भेंट किये

केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री एवं मुरैना सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार को जिला अस्पताल एवं पंचायती धर्मशाला पहुंचकर नेत्र ऑपरेशन के मरीजों को 5 प्रकार की सब्जियों के बीज भेंट किये। उन्होंने बताया कि इफको संस्था द्वारा मुरैना जिले के गरीब एवं जरूरतमंद लोंगो को रोशनी दिलाने का कार्य किया है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि 5 प्रकार की सब्जियों के बीज नेत्र ऑपरेशन मरीजों को प्रदान किये जा रहे है। जिसमें लोंकी, कद्दू, तोरई, टिन्डा और पालक के बीज लेकर घर जायेंगे और इनसे सब्जियां उगायेंगे। हरी सब्जियां खाने से इनकी आंखों की रोशनी पुनः आयेगी।
    इफको के निर्देशक डॉ. उदयशंकर अवस्थी ने बताया कि जिले में 1439 लोंगो का पंजीयन किया गया था, जिसमें से 1177 लोंगो को मोतियाबिन्द की दवाई दी गई। 262 लोंगो को ऑपरेशन के लिय चयनित किया गया। जिनमें से 30 बीपी, सुगर डाउन न होने के कारण ऑपरेशन नहीं हो सका। 232 लोंगो के ऑपरेशन किये गये। उन्हें चस्मा प्रदान किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, इफको के श्री योगेन्द्र कुमार, श्री सुनील सक्सेना, श्री श्यामवीर सिंह, श्री एके सिंह सहित सीएमएचओ एवं सविल सर्जन उपस्थित थे।