कलेक्टर ने बैठक में जबलपुर में फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहन देने और फिल्म सिटी के निर्माण के लिए आयोजित किए गए संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम में निर्माता-निर्देशकों, पटकथा लेखकों एवं फिल्म कलाकारों से हुई चर्चा में निकले निष्कर्षों के अनुसार जबलपुर में फिल्मों की शूटिंग के लिए चिन्हित सभी स्थलों को सूचीबद्ध करने और सिंगल विण्डो सिस्टम के तहत सभी संबंधित विभागों से अग्रिम अनुमतियां प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने फिल्मकारों की अपेक्षाओं के अनुरूप स्थानीय युवाओं के लिए मॉडल कैरियर सेंटर के साथ स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम प्रारंभ करने तथा फिल्म सिटी के निर्माण के लिए अंतिम रूप से भूमि के चिन्हांकन का काम पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्री यादव ने संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कहा कि इस आयोजन के फलस्वरूप जबलपुर में छोटे स्तर पर ही सही कुछ फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो गई है।
बैठक में महामहिम राष्ट्रपति के मार्च माह में जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई और कार्यक्रम स्थलों में चल रहे सुधार कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर श्री यादव ने नर्मदा गौ-कुम्भ की चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर एवं व्ही पी सिंह भी मौजूद थे।
फिल्म सिटी के निर्माण के लिए आयोजित किए गए संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम में निर्माता-निर्देशकों,