पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने भगोड़े गैंगस्टर को भारत ले आए

 हत्या और वसूली जैसे जघन्य अपराधों में शामिल गैंगस्टर Ravi Pujari को सोमवार अल सुबह फ्रांस के रास्ते सेनेगल से बेंगलुरू लाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने भगोड़े गैंगस्टर को भारत ले आए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका की पुलिस और सेनेगल की सिक्योरिटी एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था और बाद में सेनेगल को उसका प्रत्यर्पण कर दिया था।


यह जानकारी मिलने के बाद एडीजी अमर कुमार पांडेय और बेंगलुरू के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल को सेनेगल भेजा गया था, ताकि वे रवि पुजारी को भारत ले आएं। रवि पुजारी के खिलाफ देश में हत्या, अवैध वसूली समेत 200 से ज्यादा अपराध के केस दर्ज हैं। पिछले बीते 15 साल से देश से भागा हुआ था और सुरक्षा एजेंसियां उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थीं।