पुलिस महानिरीक्षक ने इन्दौर में पदस्थ यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये

 


इन्दौर।शहर में यातायात में सुधार हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने इन्दौर में पदस्थ यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये हैं जो प्रमुखतः निम्नानुसार है -


01. सर्वेक्षण कर संबंधित ऐजेंसियों से तालमेल उपरान्त क्रासिंग/यू-टर्न बन्द कराना एवं कुछ जगहों पर One-Way लागू कराना ।
02.   दुकानों/स्थानीय बाजारों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर पीले/सफेद कलर से    लाईन लगवाना जिसके अन्दर वाहन खड़े करने की अनुमति रहें एवं साथ ही   नो-पार्किंग के बोर्ड लगवाये जाना ।
03.          नगर निगम से सम्पर्क कर Tow Away Vehicle को खड़ा करने के लिए यार्ड   निर्धारित करवाना ताकि थानों में जप्त किये गये वाहन से अव्यवस्था उत्पन्न न हो ।
04.     शहर के पुलों पर संबंधित ऐजेंसियों से सम्पर्क कर सड़ के बीच पीली लाईन          लगवाकर एवं     नो-ओव्हर टेकिंग के बोर्ड लगवाना ताकि दुर्घटनाएं न हो ।
05.   कम्पनियों/व्यवसायों/कॉर्पोरेट संस्थानों से Corporate Social Responsibility   के अंतर्गत सहयोग प्राप्त कर *‘ ट्रॉफिक वार्डन ‘* की व्यवस्था लागू करवाना जिससे     की यातायात बल में    वर्तमान में जो कमी है उसकी पूर्ति हो सके ।