इन्दौर।शहर में यातायात में सुधार हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने इन्दौर में पदस्थ यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये हैं जो प्रमुखतः निम्नानुसार है -
01. सर्वेक्षण कर संबंधित ऐजेंसियों से तालमेल उपरान्त क्रासिंग/यू-टर्न बन्द कराना एवं कुछ जगहों पर One-Way लागू कराना ।
02. दुकानों/स्थानीय बाजारों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर पीले/सफेद कलर से लाईन लगवाना जिसके अन्दर वाहन खड़े करने की अनुमति रहें एवं साथ ही नो-पार्किंग के बोर्ड लगवाये जाना ।
03. नगर निगम से सम्पर्क कर Tow Away Vehicle को खड़ा करने के लिए यार्ड निर्धारित करवाना ताकि थानों में जप्त किये गये वाहन से अव्यवस्था उत्पन्न न हो ।
04. शहर के पुलों पर संबंधित ऐजेंसियों से सम्पर्क कर सड़ के बीच पीली लाईन लगवाकर एवं नो-ओव्हर टेकिंग के बोर्ड लगवाना ताकि दुर्घटनाएं न हो ।
05. कम्पनियों/व्यवसायों/कॉर्पोरेट संस्थानों से Corporate Social Responsibility के अंतर्गत सहयोग प्राप्त कर *‘ ट्रॉफिक वार्डन ‘* की व्यवस्था लागू करवाना जिससे की यातायात बल में वर्तमान में जो कमी है उसकी पूर्ति हो सके ।