प्रबंधक विद्युत कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं के माह जनवरी 2020 से श्योपुर शहर वितरण केन्द्र में विद्युत देयक बिलिंग संबंधी साफ्टवेयर में परिवर्तन किया गया है, यदि किसी भी उपभोक्ता को माह जनवरी 2020 में बिलिंग संबंधी समस्या परिलिक्षित होती है, तो उसमें सुधार के लिए विद्युत कार्यालय 29 रामतलाई हनुमान मंदिर के पीछे सपंर्क किया जा सकता है।
र उपभोक्ताओं के माह जनवरी 2020 से श्योपुर शहर वितरण केन्द्र