भोपाल में आयोजित शिक्षा विभाग की आठवीं अधिकारी कर्मचारी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता इंदौर संभाग ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती।
गत 14 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 तक शिक्षा विभाग की आठवीं अधिकारी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगता भोपाल में आयोजित हुई। इसमें इंदौर संभाग के दल ने भाग लिया और ओवरऑल टीम चैम्पियनशिप प्राप्त की।
बैठमिंटन पुरूष वर्ग में इंदौर के श्री रीजेश चंदानी प्राचार्य ने रजत पदक हासिल किया तथा धार के श्री नीलेश गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम प्रतियोगिता में इंदौर ने फाईनल में जबलपुर को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, इसमें टीम सदस्य श्री रीजेश चंदानी, श्री राजकुमार चेलानी एवं श्री निलेश गोयल धार तथा श्री संजीव कुमार खरे खंडवा शामिल थे। बैडमिंटन महिला वर्ग में श्रीमती प्रेमलता लोवंशी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में द्वितीय स्थान तथा महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । महिला टीम की सदस्यों में श्रीमती तृप्ति शर्मा, श्रीमती शिवकन्या गुप्ता, श्रीमती सरोज एवं श्रीमती लोवंशी थी।
आठवीं अधिकारी कर्मचारी टेबल-टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग की टीम में नीता वैष्णव, पूजा सक्सेना, उत्तरा पानसे, वर्षा निगुणकर तथा संध्या मौर्य ने खेलकर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता डबल्स में रजत पदक उत्तरा पानसे एंव संध्या मौर्य को प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में इंदौर के पुरुष वर्ग में प्रशांत महंत ने और महिला वर्ग में नीता वैष्णव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग में नीता वैष्णव एवं पुरूष वर्ग में प्रशांत महंत को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रकार इंदौर संभाग की टीम ने दोनों ही खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुये कुल 13 पदक प्राप्त किये और ऑवरआल टीम चैम्पियनशिप प्राप्त की। इसके लिये संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा ने पूरी टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उप संचालक श्रीमती हंसकुमारी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री राजेन्द्र मकवानी, संभागीय क्रीडा अधिकारी श्री हेमंत वर्मा ने भी टीम की सफलता के लिये बधाई दी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर संभाग को मिली ओवरऑल चैम्पियनशिप