रबी विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य अंतर्गत चना पंजीयन 28 फरवरी 2020 तक समय प्रातः 10 से सायं 6 बजे शासकीय कार्य दिवसों में पंजीयन केन्द्रों किया जा सकता है, इसके अलावा कृषक स्वयं स्मार्टफोन पर एमपी किसान एप व ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से एवं कम्प्यूटर पर ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। पंजीयन के लिये कृषक को मूलभूत जानकारी में नाम, समग्र, आईएफएससी कोड, मोबाईल नंबर व विक्रय की 3 विकल्प लाकर पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु सूचित करेगे। सिकमी व वन पट्टाधारी किसानों को सभी दस्तावेज अनुबंध व पट्टे की प्रति भी केन्द्र पर उपलब्ध करानी अनिवार्य है।
पंजीयन गिरदावरी के आधार पर होगा, इसलिए यह आवश्यक है कि कृषक पंजीयन से पूर्व अपने रकबे व फसल की पुष्टि ई गिरदावरी से कर लेवे। गिरदावरी से किसान को किसी प्रकार की आपत्ति होने पर गिरदावरी में ही दावा आपत्ति कर त्रुटि सुधार का प्रावधान राजस्व विभाग द्वारा किया गया है। पंजीयन के समय भूमि के रकबे एवं फसल के सत्यापन से कृषक की सहमति होने पर पुष्टि ओटीपी के माध्यम से की जावेगी। पंजीयन उपरांत दावा आपत्ति व संशोधन नही की जा सकेगी। संयुक्त खातेदार कृषक को अनुपातिक रकबे अनुसार पृथक पृथक पंजीयन कराने की सुविधा उपलब्ध है।
समर्थन मूल्य अंतर्गत चना पंजीयन 28 फरवरी तक