समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
 

















शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने प्रभावी कार्यवाही करें - कलेक्टर
समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
भोपाल 

 

 

 


   


   
" alt="" aria-hidden="true" />

अतिक्रमण मुक्त शहर और चौराहों को व्यवस्थित किया जाये। विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करें। शहर सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे इसके लिये सभी राजस्व, पुलिस और नगर निगम अधिकारी अतिक्रमणकारियों पर प्रभावी कार्रवाई करें। यह निर्देश आज समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने सभी अधिकारियों को दिये।
    कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण को बढ़ने नहीं दें और प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त शहर की पहचान होनी चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन और जनसुनवाई में प्राप्त अतिक्रमण की शिकायतों का तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही अतिक्रामक पर एफआईआर भी दर्ज करायें। राजस्व अधिकारी और नगर निगम, राजस्व वसूली पर भी ध्यान केन्रिआरत करें और राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।
    कलेक्टर ने कहा कि मैरिज गार्डन संचालकों को नियमावली से अवगत कराये, साथ ही मैरिज गार्डन संचालकों को पंजीयन तथा नियमों का पालन नहीं करने पर दंडित करने की कार्यवाही भी की जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विवाह सम्मेलन होने की दशा में आम नागरिकों पर इसका दुष्परिणाम नहीं पढ़े।
    बैठक में उन्होंने सामाजिक, राहत और सहायता राशि के प्रकरणों का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, प्रभारी मंत्री के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और समस्त विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये।