संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने अलीराजपुर दौरे के तहत ग्राम नानपुर में स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं से चर्चा की। यहां उन्होंने मधुमक्खी पालन, पोषण वाटिका, फल उत्पादन, एसडब्ल्यूआई विधि से गेहूं उत्पादन तथा जैविक कृषि दवाओं को तैयार करने संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने संभागायुक्त श्री त्रिपाठी को जैविक दवाओं के बनाने की विधि, कृषि में उसके उपयोग, लाभ तथा वित्तीय लाभ की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि समूह की महिलाओं को मधुमक्खती पालन का प्रशिक्षण फिल्ड स्तर पर प्रदान किया जाए। उन्होंने डीडीए कृषि को निर्देश दिए कि एसडब्ल्यूआई विधि से तैयार गेहूं के प्रदर्शन प्लाट प्रत्येक ग्राम में लगाएं ताकि संबंधित ग्राम के किसान उक्त विधि को समझें और आसानी से अपनाने के लिए प्रेरित हो सकें।
समूह सदस्यों द्वारा की जा रही जैविक खेती का किया अवलोकन