संपदा संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न : 5 वर्ष में आवास आवंटन के प्रयास
  संपदा संचनालय के आवास आवंटन हेतु बनाए गए नवनिर्मित वेब पोर्टल  ई -आवास के द्वारा सभी शासकीय कर्मचारियों को शासकीय आवास का आवंटन किये जाने के लिए भोपाल स्थित समस्त डीडीओ को आज नरोन्हा अकादमी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा और संपदा संचालक श्री आर.आर.भोसले ने भी प्रशिक्षण को संबोधित किया।


      इस नए वेब पोर्टल  के द्वारा संपदा संचनालय के द्वारा शासकीय आवासों का  बेहतर प्रबंधन किया जाएगा जिससे  शासकीय आवास के लिए अभी कर्मचारियों को 25 से 30 साल तक की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है उसके स्थान पर उनको ई -आवास वेब पोर्टल के माध्यम से शासकीय आवासों का बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता के कारण 5 वर्ष में ही शासकीय आवास मिल सकेंगे।