सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर
अपर कलेक्टर/एसडीएम को राजस्व कोर्टो का विजिट करने के निर्देश
कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सीएम हेल्पलाईन में विभागवार लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जावे। एक सप्ताह के बाद आगामी बैठक में सीएम हेल्पलाइन की सभी पेंडेेन्सी निरंक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अपर कलेक्टर/ एसडीएम राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करते हुए राजस्व कोर्टो का बिजिट करके लंबित पेडेन्सी का निराकरण करावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव, वीसी के दौरान विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़, एसीईओ जिला पंचायत श्री केके सोनी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, उपमहाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री नितिन डोगरे, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, जिला पं्रबधक लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, टीओ श्री मुन्ना खान, क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एमपी पिपरैया, सिविल सर्जन श्री आरबी गोयल एवं विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग, तहसील, जनपद एवं नगर निकायो के अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर