शासकीय महाविद्यालय आरोन में विद्यार्थियों का सम्मान
शासकीय महाविद्यालय आरोन में विद्यार्थियों का सम्मान

 



   मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने शासकीय महाविद्यालय आरोन के वार्षिकोत्सव में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में इन्डोर स्टेडियम नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में ऑडिटोरियम का निर्माण करवाने का भी प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर अपना भविष्य सवारें।


कौटिल्य अकादमी में बच्चों से भेंट

    मंत्री श्री सिंह ने कौटिल्य अकादमी में कोचिंग ले रहे बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बेहतर पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करें। गौरतलब है कि मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से अकादमी में बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है।


निर्माण कार्यों का निरीक्षण

    नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने आरोन नगर में 5 करोड़ की लागत के निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के पार्कों का अवलोकन कर उनके सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे