शहर में कहीं भी गर्मी के मौसम में पीला व गंदा पानी नहीं आना चाहि - नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा

 शहर में कहीं भी गर्मी के मौसम में पीला व गंदा पानी नहीं आना चाहिए। इसके लिए जो भी इंतजाम आवश्यक हैं उन्हें समय रहते पूर्ण किया जाए। पीले पानी की शिकायत न मिले, इसके लिए आवश्यक हो तो तकनीकी राय लेकर उस पर भी अमल किया जाए। संभागीय आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री एम बी ओझा ने नगर निगम आयुक्त एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को मोतीझील एवं तिघरा प्लांट के साथ-साथ तिघरा जलाशय का भी निरीक्षण कर उक्त निर्देश जारी किए हैं।
    नगर निगम प्रशासक श्री ओझा ने कहा कि हर वर्ष गर्मी के दिनों में पीले पानी की शिकायत मिलती है इस वर्ष यह शिकायत न मिले, इसके लिए निगम समय रहते सभी प्रबंध सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से पीले पानी की शिकायत मिलती है। पानी में ऑक्सीजन की मात्रा निर्धारित मात्रा में उपलब्ध रहे, इसके लिए एरिएटर पर्याप्त मात्रा में लगाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि तिघरा जलाशय से मोतीझील प्लांट तक आने वाले पानी को अगर आवश्यक हो तो रास्ते में एक टैंक बनाकर रोका जाए, ताकि ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ सके। संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने निगम आयुक्त को कहा कि इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव भी तैयार किया जाए।