*शिव बरात में झूम उठे शिवभक्त*
*वाराणसी* : *महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार की रात शिवपुर क्षेत्र में शिव बारात निकाली गई। इस शिव बारात में विभिन्न क्षेत्रों के लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। शिव बारात में भक्त झूमते-गाते नजर आए। डीजे के धुन और ढोल नगाड़ों की आवाज के बीच शिवभक्त पूरी तरह से मदहोश नजर आए। शहर के शिवपुर लालजी कुआं शिव बारात निकाली गई। शिव बारात का भक्तों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया। शीतल पेय और अल्पाहार के माध्यम से शिव बारातियों का स्वागत हुआ। शिव बारात में शामिल श्रद्धालु उत्साह के साथ झूमते-गाते नजर आ रहे थे। शिव बारात में आकर्षक शंकर भगवान झांकी भी सजाई गई थी। झांकी का आकर्षण लोगों को सहर्ष ही शिव बारात की ओर खींचे ले आ रहा था। शिव बारात शिवपुर रोड से निकलकर पंचकोशी रोड, गिलट बाजार चौकी, नॉर्मल स्कूल, शिवपुर बाजार, शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंची। जहां पर शिव बारात का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ है। शिवपुर में लंबे समय के बाद किसी भक्ति आयोजन में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ नजर आय