श्रीमती मोना बाई जहॉ खेती में सुधार एवं उन्नत बीज का प्रयोग कर अपनी खरीफ फसलों में अतिरिक्त उत्पादन प्राप्त कर आय में 25 से 30 हजार रूपये की बृद्वि की

 ग्राम बुखारी की रहने वाली श्रीमती मोना बाई जहॉ खेती में सुधार एवं उन्नत बीज का प्रयोग कर अपनी खरीफ फसलों में अतिरिक्त उत्पादन प्राप्त कर आय में 25 से 30 हजार रूपये की बृद्वि की है, वहीं दूसरी ओर किराना दुकान प्रारंभ कर औसतन् 4500 रूपये प्रतिमाह की आय में बृद्वि कर, एक वर्ष में 54000 रूपये की अतिरिक्त वृद्वि की है। इसी प्रकार जंगल से जडी बूटी संग्रहण कर विक्रय करने भी मोना बाई द्वारा औसतन् 20000/- रूपये सालाना अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने में सहायक बन रही है। इस प्रकार मोना बाई द्वारा समूह से जुडने के बाद एक वर्ष में एक लाख रूपये से अधिक की अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर, आजीविका मिशन के लखपति क्लब में शामिल होकर न सिर्फ परिवार को एक बेहतर जिंदगी दी है, बल्कि समाज मे भी अपनी एक पहचान बनाई है।
    जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बुखारी की निवासी श्रीमती मोना बाई ने बताया कि औसतन 120000 रूपये की वार्षिक आय समूह को प्राप्त हो रही है। इस राशि में से बच्चों की शिक्षा आसानी से प्रदान की जाकर, समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक बन रही हूं। यह सब करिश्मा मप्र सरकार, जिला प्रशासन और मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से परिलक्षित हुआ है। जिसके लिए समूह की सभी महिलाएं आभारी है।