जिले के श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम पच्चीपुरा की 38 वर्षीय श्रीमती सावित्री बाई पत्नी श्री विनोद द्वारा 50 हजार रूपये का ऋण लेकर खोली गई जनरल स्टोर की दुकान खुशियां देने में सहायक बन रही है। जिसके कारण उनका परिवार आर्थिक तरक्की दिशा में अग्रसर हो रहा है।
श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम पच्चीपुरा निवासी श्रीमती सावित्री बाई पत्नी श्री विनोद परिवार में पशुपालन का कार्य करती थी। जिसमें उनके पास एक भैंस व एक गाय थी। जिसका दूध बेचकर अपने घर का खर्चा चलाती थी। परंतु कोई बचत नहीं हो पाती थी। जब भैंस या गाय दूध नहीं देता तब घर का खर्चा चलाने में मुश्किल पड़ जाता। साथ ही उनके सामने आर्थिक तंगी की समस्या रहती थी।
ग्राम पच्चीपुरा की निवासी श्रीमती सावित्री बाई जब घर में भैंस और गाय को चारा खिला रही थी। तब ही आजीविका मिशन की महिलाओं से उसकी भेंट हुई। उन्होंने सावित्री बाई को सलाह दी कि आपका घर मैंन रोड पर है। जिसमें किराने की दुकान, जनरल स्टोर का व्यवसाय आसानी से चल सकता है। उसके लिए 50 हजार रूपए ऋण लेकर निजी व्यवसाय की शुरूआत की जा सकती है।
श्रीमती सावित्री देवी ने आजीविका मिशन की महिला सहयोगियों के बताए अनुसार देव नारायण समूह से जुड़ने का फैसला किया। साथ ही समूह से 50 हजार रूपये का ऋण जनरल स्टोर की दुकान खोलने के लिए प्राप्त किया। इस ऋण के माध्यम से खोली गई जनरल स्टोर की दुकान से प्रतिमाह आय में इजाफा होने लगा। वह समूह की किश्त चुकाने के बाद अपने परिवार की गाड़ी आसानी से चलाने में सक्षम बन रही है।
श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम पच्चीपुरा निवासी श्रीमती सावित्री बाई पत्नी श्री विनोद परिवार में पशुपालन का कार्य