भोपाल । बीते साल हरदा में हुए पेपर आउट की तरह मंडला में भी स्पेशल इंग्लिश का पेपर आउट हो गया। पेपर आउट होने के बाद परीक्षा की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। खास बात यह है कि माशिमं अध्यक्ष ने पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन लोक शिक्षण के अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक नौवीं- 11वीं की वार्षिक परीक्षा चल रही है। 11वीं की परीक्षा में सोमवार को सामान्य अंग्रेजी का पेपर था। इसकी जगह मंडला जिले के एक परीक्षा केंद्र में स्पेशल इंग्लिश का पेपर वितरित कर दिया गया, जिससे यह पेपर आउट हो गया। अब दोनों पेपर दोबारा होंगे, जिसकी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। गौरतलब है कि ये परीक्षा शुरू होने के पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष सलीना सिंह ने प्रमुख सचिव रश्मि शमी को ये परीक्षा 26 फरवरी के पहले समाप्त करने या आखिरी पेपरों के प्रश्न- पत्र समन्वयक संस्था में रखने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन इस पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
स्पेशल इंग्लिश का पेपर आउट हो गया