सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर आयेंगे
 

मां रेवा के तट पर नर्मदा कुंभ के विशिष्ट आयोजन में देश भर के विविध विधाओं में पारंगत कलाकार भी हाजिरी लगायेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कुंभ में ख्यात गायक कैलाश खेर सहित अन्य कलाकार शिरकत करेंगे। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के अनुसार,आयोजन में  आदिवासी लोक नृत्य, इंडियन ओसन बैंड, मनीष अग्रवाल, श्रीमति भैरवी विश्वरूप, मनीष चंचल, मोहनी मोघे, शालिनी खरे, मेघा पाण्डे, राजेश कपूर, ममता कुमारी , शहनाज अख्तर, संजू बघेल, मालिनी अवस्थी, उपासना उपाध्याय, मोती शिवहरे, ऋचा शर्मा, नीलांगी कलन्तरे, शैली धोपे एवं हंसराज राघुवंशी ने नर्मदा कुंभ में आने की सहमति प्रदान कर दी है