प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बुधवार को जिले की ब्यावरा तहसील के सुठालिया एवं मलावर थाने का ई लोकार्पण किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय कार्यक्रम में वीडियों स्क्रीन के माध्यम से ब्यावरा विधायक श्री गोवर्धन दांगी ने फीता काटकर सुठालिया व मलावर थाना भवनों का उद्धघाटन किया।
ई लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ, ग्रह एवं जेल विभाग मंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह, कानून एवं जनसम्पर्क मत्री श्री पी.सी. शर्मा, सामाजिक न्याय मंत्री श्री लाखन घनघोरिया, पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह, पुलिस महानिदेशक पुलिस आवास श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।
ई लोकार्पण अवसर पर स्थानीय स्तर पर हुए कार्यक्रम में विधायक श्री दांगी ने कहा कि नया थाना भवन जनता के बीच संबंध स्थापित करने का माध्यम बनेगा। एस.पी. श्री प्रदीप शर्मा ने बाउड्रीवाल शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि 03 माह में सुठालिया थाने को आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र दिलाने हेतु शीघ्र प्रयास किए जाएगे। थाने की व्यवस्थाएं दुरस्त की जाएगी।
सुठालिया एवं मलावर थानों का ई-लोकार्पण