स्व. माधवराव सिंधिया की सोच थी कि शहर सुंदर, स्वच्छ, शिक्षित हो एवं नागरिकों को मनोरंजन के साधन भी मिलें

  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया की सोच थी कि शहर सुंदर, स्वच्छ, शिक्षित हो एवं नागरिकों को मनोरंजन के साधन भी मिलें। उन्ही की भावनाओं के अनुरूप ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन वर्षों से किया जा रहा है। इस वर्ष लम्बी अवधि तक चले मेले के लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण बधाई का पात्र है। श्री तोमर रविवार को मेला रंगमंच पर ग्वालियर व्यापार मेले के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ग्वालियर व्यापार मेला के सफल आयोजन में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
    कार्यक्रम में विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, संत कृपाल सिंह, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, सदस्यगण के रूप में सर्वश्री नवीन परांडे, शील खत्री, मेहबूब भाई चैनवाले, सुधीर मंडेलिया, मेला व्यापारी संघ के सचिव श्री महेश मुदगल, मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र गंगवाल, श्री कृष्णराव दीक्षित सहित व्यापारी एवं दुकानदार आदि उपस्थित थे।