तीन दिवसीय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया
सशक्त बेटी-सशक्त समाज का नारा बुलंद करें

 



अम्बाह / महात्मा लोचनदास उ.मा.वि.अम्बाह की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने तीन दिवसीय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। जिसके तहत इकाई ने गांधी नगर व संस्था में रैली, प्रर्दशनी , खेल कूद, निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया । मंगलवार को अभियान का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में अब्बल रहीं डेढ़ दर्जन से अधिक छात्राओं को प्राचार्य आर.एस.यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम सेवक शर्मा, रासेयो अधिकारी विजय शर्मा, राजेश गुरू, युवा समाज सेवी मोहित शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।