कार्यक्रम के शुरू में मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने मेला आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर व्यापार मेला इस वर्ष 27 दिसम्बर 2019 को पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा शुभारंभ किया गया था । इस मेले में 25 फरवरी तक ऑटोमोबाइल में छूट प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस मेले में जो कमियां रह गई हैं, उन कमियों को आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले मेले में दूर किया जायेगा।
कार्यक्रम में मेला व्यापारी संघ के सचिव श्री महेश मुदगल ने कहा कि मेले के आयोजन में लोगों के भी सुझाव लें, जिससे मेला और भव्यता प्राप्त कर ऊँचाईयां छू सके
उन्होंने कहा कि इस मेले में जो कमियां रह गई हैं, उन कमियों को आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले मेले में दूर किया जायेगा