उपराष्ट्रपति श्री नायडू का जबलपुर आगमन आज

उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू कल शनिवार 15 फरवरी को जबलपुर आगमन होगा । श्री नायडू शनिवार 15 फरवरी की सुबह 9.45 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगें । महामहिम उप राष्ट्रपति डुमना विमानतल से 10 मिनट बाद सुबह 9.55 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला जिले के रामनगर के लिए रवाना होंगे। रामनगर में  आदि महोत्सव में शामिल होने के बाद श्री नायडू दोपहर 12.55 बजे हेलीकॉप्टर से वापस डुमना विमानतल आएंगे। आप डुमना विमानतल से दोपहर 1.10 बजे ट्रिपल आई टी डी एम के गेस्ट हॉउस पहुँचेंगे । भोजन और विश्राम के बाद श्री नायडू शाम 4.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक ट्रिपल आई टी डी एम का भ्रमण करेंगें तथा शाम 5.25 बजे सर्किट हाउस पहुँचेंगे । उपराष्ट्रपति शाम 6.55 बजे सर्किट हाउस से शहीद स्मारक पहुंचेंगे तथा शहीद स्मारक से शाम 7.10 बजे सर्किट हाउस रवाना होंगे। सर्किट हॉउस में रात्रि विश्राम के बाद महामहिम उप राष्ट्रपति श्री नायडू रविवार 16 फरवरी की सुबह 9.15 बजे सर्किट हाउस से डुमना विमानतल रवाना होंगे तथा सुबह 9.35 बजे डुमना विमानतल से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा कोलकाता प्रस्थान करेंगें ।