" alt="" aria-hidden="true" />
हुरावली तथा थाटीपुर गांव में 20 लाख की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन
ग्वालियर / हुरावली स्थित भूमिया बाबा मंदिर सैंगर गली में 10 लाख रूपये एवं थाटीपुर गांव में 8 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहीं सी.सी रोडों का आज विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया ।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और विकास ही मेरी प्राथमिकता है ओर मेरा प्रयास है क्षेत्र की प्रगति और विकास की निरंतरता लगातार चलती रहे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं, इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे विधायक के रूप में चुना है, मैं क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इन क्षेत्र के रहवासियों को सड़क न होने के कारण आवागमन में परेषानियों का सामना करना पड़ रहा था। इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी।
विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और विकास ही मेरी प्राथमिकता - विधायक मुन्नालाल गोयल