विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ शहर के बढ़ते यातायात के दवाब को देखते हुए हमें यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड की प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर वर्षा ऋतु के पूर्व हर हाल में किया जाए। उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए नए सड़कों के निर्माण कार्य की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की 60 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भवन निर्माण भूमि चयन के अभाव में रूका है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भूमि चयन की कार्रवाई करें। श्री गोयल ने कहा कि शहर में ऐसे उपभोक्ता जिनके ऊपर बिजली एवं जल कर की राशि बकाया है उसको जमा कराने हेतु शिविर भी लगाए जाएं।
विधायक श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ ट्रैफिक पुलिस के साथ आपसी समन्वय कर बेहतर यातायात व्यवस्था का प्लान करें। उन्होंने कहा कि नगर में अमृत योजना के तहत जो कार्य संचालित हैं उन कार्यों के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है। इस योजना के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक विधानसभावार हो। श्री पाठक ने कहा कि नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए ठोस योजना बनाकर उस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। श्री पाठक ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्व्ति कराएं।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर उनके द्वारा भी प्रगति की समीक्षा की जायेगी। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरत रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। शहर के सफाई कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि नगर में शासकीय भूमि पर 10 मैरिज गार्डनों का स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के माध्यम से विकसित किया जायेंगे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा एवं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करें।
बैठक में ऑटो एवं टेम्पो स्टेण्ड के लेन एवं स्थान निर्धारण, स्मार्ट बसों के लिये रूट का निर्धारण आदि पर चर्चा की गई।
विधायक श्री प्रवीण पाठक ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके लिए स्मार्ट सिटी के सीईओ ट्रैफिक पुलिस के साथ आपसी समन्वय कर बेहतर यातायात व्यवस्था का प्लान करें। उन्होंने कहा कि नगर में अमृत योजना के तहत जो कार्य संचालित हैं उन कार्यों के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है। इस योजना के कार्यों की समीक्षा प्रत्येक विधानसभावार हो। श्री पाठक ने कहा कि नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए ठोस योजना बनाकर उस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। श्री पाठक ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्व्ति कराएं।
संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर उनके द्वारा भी प्रगति की समीक्षा की जायेगी। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो अपने कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरत रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। शहर के सफाई कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि नगर में शासकीय भूमि पर 10 मैरिज गार्डनों का स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम के माध्यम से विकसित किया जायेंगे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा एवं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करें।
बैठक में ऑटो एवं टेम्पो स्टेण्ड के लेन एवं स्थान निर्धारण, स्मार्ट बसों के लिये रूट का निर्धारण आदि पर चर्चा की गई।