विश्‍वकर्मा पुरूस्‍कार के लिए आवेदन आमंत्रित

संत रविदास मध्‍यप्रदेश हस्‍तशिल्‍प एवं हाथकरघा विकास निगम राज्‍य स्‍तरीय विश्‍वकर्मा पुरूस्‍कार वर्ष 2020-2021 के लिए शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित किये जाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिला स्‍तर पर 30 अप्रैल तक संत रविदास मध्‍यप्रदेश हस्‍तशिल्‍प एवं हाथकरघा विकास निगम कार्यालय अथवा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जिला पंचायत गुना में जमा किए जा सकते हैं। विस्‍तृत जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही विभाग की वेबसाईट www.mphandicrafts.com का अवलोकन किया जा सकता है।