यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने आज स्टेडियम में होगा वृहद कार्यक्रम

 यातायात के नियमों के पालन के प्रति जनजागरूकता पैदा करने जबलपुर में कल मंगलवार 18 फरवरी को पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इनका पालन करने नागरिकों एवं युवाओं को संकल्प दिलाया जायेगा।
     कलेक्टर श्री भरत यादव ने यातायात विभाग द्वारा जन आकोश संस्था के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों, शासकीय, अशासकीय तथा सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के इस कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम की सफलता से प्रदेश भर में जबलपुर को लेकर अच्छा संदेश जायेगा। श्री यादव ने युवाओं से खासतौर पर इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है