रोना वायरस पर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक रेसीडेंसी कोठी में
कोरोना वायरस पर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक रेसीडेंसी कोठी में


 


इंदौर।कोरोना वायरस की रोकथाम और निगरानी से जुड़े विभागों और संस्थानो के अधिकारियों और प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रेसीडेंसी कोठी में 15 मार्च कोआयोजित की गई है। सांसद श्री शंकर लालवानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रशासन, नगर निगम,
रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, देवी अहिल्या बाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल, ए.आई.सी.टी.एल. टेक्सी, बस एवं टूर आपरेटर्स सहित संबन्धित विभागों और
संस्थानों के अधिकारी और प्रतिनिधि भाग लेंगे। विश्वव्यापी आपदा बन चुके कोरोना वायरस की निगरानी और रोकथाम के लिए आयोजित इस महत्त्वपूर्ण बैठक के कवरेज के लिए प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी साथी सादर आमंत्रित हैं।